Samanya Gyan in Hindi Question Answer 2018
1. संपत्ति निष्कासन के सिद्धांत की वकालत दादा भाई नौरोजी ने की.
2. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में लागू किया गया.
3. आनंद मठ पुस्तक के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी है.
4. मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबंधन एपीकल्चरकहलाता है.
5. बुद्ध को बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
6. गोदान के लेखक मुंशी प्रेमचंद है.
7. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली में स्थित है.
8. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार दो बार संभाला था.
9. नाग एक फायर एंड फॉर्गेट एंटी टैंक मिसाइल है.
10. अफगानिस्तान डूरंड लाइन द्वारा ब्रिटिश भारत से अलग हुआ था.
11. सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में आनंदपुर साहिब में खालसा की स्थापना की.
12. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ करने वाला लार्ड मैकाले था.
13. राजीव गांधी का मानव बम पहले से हत्या तमिलनाडु राज्य में हुई थी.
14. लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है.
15. ज्वार-भाटा प्रधानत: चंद्रमा के आकर्षण के फलस्वरूप होता है.
16. भारत का विभाजन की बाल्कन योजना लार्ड माउंटबेटन के दिमाग की उपज थी.
17. अर्थशास्त्र का जनक के रूप में एडम स्मिथ जाने जाते है.
18. महाराष्ट्र राज्य की स्थापना 1 मई 1970 को की गई.
19. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग है.
20. ऐश्वर्या आयल फील्ड भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है.
21. नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व मेघा पाटकर ने किया.
22. कैटरपिलर एक लार्वा है.
23. DNA का तात्पर्य – Xeoxyrib Nucleic Acid .
24. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई इस्पात संयंत्र को रूस के सहयोग से स्थापित किया गया है.
25. भारत में जब पहले भारतीय रेलगाड़ी सेवा का आरंभ हुआ तब भारत का गवर्नर जनरल लार्ड डलहौजी था.
26. भूदान आंदोलन की शुरुआत 18 अप्रैल 1951 ई. को हुई.
27. कथक उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है.
28. सोमदेव देववर्मन टेनिस खेल से संबंधित है.
29. तत्व लोगों का प्रतीक चिह्न Fe है.
30. जंजीबार दीप को क्लोव आइलैंड कहा जाता है.
31. सोडियम बाइकार्बोनेट का प्रचलित नाम बेंकिंग सोडा है.
32. आवर्त सारणी का आविष्कार मेंडलीफ द्वारा किया गया.
33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी. बनर्जी थे.
34. एल.टी.टी.ई. ने श्रीलंका में गृहयुद्ध लड़ा.
35. बहमनी राज्य की स्थापना 1347 ई. में की गई थी.
36. जोजिला पास जम्मू और कश्मीर में स्थित है.
37. चाय में उत्तेजक कैफीन विद्यमान रहता है.
38. गौतम बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश धर्मचक्र परिवर्तन कहलाता है.
39. दो रंग नारंगी और बैंगनी को मिश्रित करने से हरा रंगतैयार होता है.
40. किसी वाहन में पश्च दर्पण उत्तल दर्पण होता है.
41. तराईन का प्रथम लड़ाई पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के मध्य लड़ी गई थी.
42. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन (ILO) का मुख्यालय जेनेवा है.
43. टेलीग्राम का आविष्कार सैम्यूल मोर्स ने किया.
44. Bull और Bear शब्दों का प्रयोग स्टॉक एक्सचेंज में किया जाता है.
45. निकट दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को दृष्टि ठीक करने के लिए अवतल लेंस का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
46. प्राचीन शहर मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ – ‘मृतकों का टीला’.
47. राजपीपल और महादेव पहाड़ियां सतपुड़ा पर्वत का भाग है.
48. प्राचीन भारतीय ग्रंथ उपनिषद को दार्शनिक ग्रंथमाना जाता है.
49. हिमालय का कंचनजंगा शिखर भारत के अंतर्गत आता है.
50. रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्थित है.
51. मुगल शासक औरंगजेब ने आलमगीर की उपाधि धारण की थी.
52. अमृतसर शहर के संस्थापक गुरु रामदास थे.
53. X-Rays की खोज रोएंटजन ने की.
54. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना अप्रैल 1935 में हुई थी.
55. ग्रेफाइट तथा हीरा दोनों कार्बन की अलग किस्में.
56. मानव अंश गुर्दा का सबसे अधिक प्रत्यारोपण किया जाता है.
57. औद्योगिक क्रांति इंग्लैंड में हुई थी.
58. अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग काला लगता है.
59. भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को सर्वप्रथम भारत रत्न प्रदान किया गया था.
60. मूल कण बोसोन सर जगदीश चंद्रबोस के नाम से रखा गया.
61. रक्त को थक्का बनने के लिए विटामिन-K किया सकती है.
62. तीजनबाई पंडवानी लोक गीत नाट्य कला की पहली महिला कलाकार हैं.
63. जहाज की गति का अभिव्यक्ति नॉट (Knot) में होती है.
64. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्काओड़िसा में स्थित है.
65. कंप्यूटर माउस का आविष्कार डॉग्लस एंजेलबट ने किया.
66. अरबी विद्वान इब्नबतुता मोहम्मद-बिन-तुगलक के शासन में भारत आया था.
67. सबसे हल्का पदार्थ हीलियम है.
68. केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा है.
69. नाभिक के अलावा डीएनए माइटोकांड्रिया में भी पाया जाता है.
70. एमीटर का उपयोग धारा मापने के लिए होता है.
71. भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए पहले यान का नाम चंद्रयान-I है.
72. अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाता है.
73. ‘हटर्ज’ आवृत्ति मापन की इकाई है.
74. 1858 अधिनियम द्वारा रानी विक्टोरिया ने भारत की सामग्री की उपाधि धारण की.
75. आतक विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें