रेलवे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1.राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान कोलकाता में स्थित है.
2.गति का प्रथम समीकरण V = U + At है.
3.लिग्नाइट बौर एन्थ्रासाइट कोयला की किस्में है.
4.भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
6.पंजाबी भाषा लिखने के लिए गुरुमुखी लिपि को सिख गुरु गुरु अंगद ने विकसित किया.
7.दिल्ली सल्तनत के अधीन प्रशासन की भाषा पारसी थी.
8.भारत का जहाजरानी निगम लिमिटेड का गठन 1961 में हुआ.
9.विद्युत चुल्लों का तत्व नाइक्रोम का बना होता है.
10.ऑप्टिक्स प्रकाश की प्रकृति और गुणधर्मों का अध्यन है.
11.मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता.
12.भारत में करेंसी नोट का मुद्रण और आपूर्ति सिक्योरिटी ,प्रेस, नासिक द्वारा की जाती है.
13.भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्थित है.
14.कथक उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है.
15.मज्जा अस्थि से अस्थि को जोड़ने वाला उत्तक है.

16.प्राचीन मिस्र के राजा को फराओं कहा जाता था.
17.लिंगराज मंदिर की नींव नरसिंह ने डाली थी.
18.अकबर का राजस्व मंत्री टोडरमल था.
19.हिंद स्वराज के लेखक महात्मा गांधी है.
20.विद्यासागर सेतु हुगली नदी पर बना है.
21.अजलानशाह कम हॉकी से संबंधित है.
22.कलपक्कम न्यूक्लियर पावर प्लांट तमिलनाडु में है.
23.मृच्छकटिका के लेखक शूद्रक थे.
24.पूर्ण स्वराज दिवस 26 जनवरी 1930 को मनाया गया.
25.भारत में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष है.
26.1919 में गांधी जी ने रोलेट ऐक्ट के विरोध में सत्याग्रह किया था.
27.मनी प्लांट कर्नाटक बैंक का ए.टी.एम. नेटवर्क है.
28.केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यदीप की भाषा मलयालम है.
29.शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएं रोग प्रतिकारक के रूप में कार्यशील रहता है.
30.ध्वनि वेग न्यूनतम स्तर वायु में होती है.

31.चेचक विषाणुओं के कारण होता है.
32.प्लूटो ग्रह को वर्ष 2006 में ग्रहों की सूची से हटा दिया गया है.
33.अमजद अली खां का नाम सरोद वाद्य यंत्र से संबंधित है.
34.उत्पाद शुल्क माल के उत्पादन पर लगाया जाता है.
35.चुंबकीय – अभिवाह की SI इकाई वेबर/ मीटर 2 है.
36.महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने वाले प्रथम व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस थे.
37.हीरे की चमक के उच्च अपवर्तनांक के कारण होती है.
38.तारो तथा सूर्य की उर्जा का स्त्रोत नाभिकीय सलयन है.
39.प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थिर योगिक ग्लूकोज है.
40.बोधि वृक्ष पीपल के नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था.
41.कॉपी को पेयों की रानी (Queen Beverages) कहा जाता है.
42.लाल रुधिर कणिकाएं वृत्ताकार होती है.
43.सवैधानिक सुधारों का अधिकार को डॉ. बी. आर.अंबेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा कहा था
44.भारत की प्रथम युद्धक्षेत्र मिसाइल पृथ्वी है.
45.कौटिल्य चंद्रगुप्त मौर्य का सलाहकार था.

46.एक अश्व शक्ति 746 वाट के बराबर होती है.
47.विश्व की सबसे लंबी नदी नील है.
48.मलेरिश रोग प्लीहा को प्रभावित करता है.
49.हैबीयस कॉरपस फरमान को व्यक्तिगत का घोतक कहा जाता है.
50.ऐसीटिलीन का IUPAC नाम एथाइन है.
51.मैकमोहन रेखा भारत और चीन को पृथक करता है.
52.वास्कोडिगामा पहली बार 1498 में भारत पहुंचा.
53.चिनूक सं.रा.अमेरिका में बहने वाली हवा है.
54.मोहिनीअट्टम नृत्य केरल राज्य से संबंधित है.
55.तमिलनाडु के एन्नोर बंदरगाह का नया नाम कामराज बंदरगाह किया गया है.
56.चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण इल्तुतमिश के शासन में किया था.
57.बास्केट बॉल में हर पक्ष में 5 खिलाड़ी होते हैं.
58.जगन्नाथ मंदिर की पूरब की ओर का द्वार सिंह द्वार कहलाता है.
59.रक्त दाब मापने का उपकरण स्फिग्मोमेनोमीटर है.
60.वर्ष 1913 में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना लाला हरदयाल ने की.
61.खालसा शब्द सिख धर्म से जुड़ा है.
62.राज्य सभा की बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करता है.
63.ब्रिटिश गवर्नर लॉर्ड डलहौजी ने पहली बरी डाक टिकट जारी किया.
64.बिहू उत्सव असोम राज्य में मनाया जाता.
65.मुगलों के खिलाफ मराठो कि सफलता का मुख्य कारण युद्ध की गोरिलल्ला तकनीक थी.
66.लूनर कास्टिक सिल्वर का अयस्क है.
67.हमारी आंख उत्तर लैंस की भांति कार्य करता है.
68.इंडियन नेशनल आर्मी सेना का संचालन सुभाष चंद्र बोस ने किया था.
69.ऑटोमोबाइल में रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है.
70.तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
71.पृथ्वी की भू-पृष्ठ की अनुमानित मोटाई 35 किमी है.
72.यहूदी और ईसाई धर्म का उदय फिलिस्तीन में हुआ.
73.भारत संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र 26 जनवरी 1950 को बना.
74.मार्कोपोलो भारत में इटली से आया था.
75.असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कैसर ए हिंद पुरस्कार को लौटा दिया था.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शारीरिक शिक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय उच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर