रेलवे एग्जाम के लिए टॉप 50 प्रश्न उत्तर
1. भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई?
उतर.16 अप्रैल 1853
2.भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली?
उतर. 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक
3.भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय की थी?
उतर.34 कि.मी.
4.भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उतर.नई दिल्ली में
5.भारतीय रेलवे पर किसका एकाधिकार है ?
उतर.भारत सरकार का
6.भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है ?
उतर.17 जोन
7.किस रेल का रूट सबसे लम्बा है ?
उतर.विवेक एक्सप्रेस
8.रेलवे स्टाफ कोलेज कहाँ पर स्थित है ?
उतर.वडौदरा में
9.भारत में सबसे पहले रेलवे टाईमटेबल किसने बनाया था ?
उतर.जार्ज ब्रैडशा ने
10.भारत का सबसे बडा रेलवे जंक्शन कहां पर स्थित है ?
उतर.मथुरा में
11.भारत का सबसे बडा रेलवे प्लेटफार्म कहां पर स्थित है ?
उतर.गोरखपुर में
12.भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन बना ?
उतर.जोन मथाई
13. ब्राड गेज रेल की चौडाई कितनी है ?
उतर.1.676 मीटर
15.भारत की पहली विधुत रेल कौन सी थी ?
उतर.डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
16.भारतीय रेलवे ने किस साल को Year Of Rail Users घोषित किया था ?
उतर.1995 को
17.भारत का सबसे लंबा रेलवे ट्यूनल कौन सा है ?
उतर.पीर पंजल रेलवे ट्यूनल
18.मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के मध्य चलती है ?
उतर.भारत और बंगलादेश
19.भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है ?
उतर.शताब्दी एक्सप्रेस
20.रेलवे बोर्ड कब स्थापित किया गया था ?
उतर.1905 मे
22.भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी ?
उतर.ममता बैनर्जी
23.भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है ?
उतर.पहला
24. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है ?
उतर.दूसरा
25.भारत की पहली रेलवे सुरंग का क्या नाम था ?
उतर.पारसिक रेलवे
26.भारत का सबसे बडा रेलवे यार्ड कहां पर स्थित है ?
उतर.मुगल सराय
27.भारत का सबसे लंबा रेलवे पूल कौन सा है ?
उतर.नेहरू सेतु
28.भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
उतर.लखनऊ
29.भारत की पहली मैट्रो ट्रेन कहाँ चली ?
उतर.कोलकाता
30.भारतीय रेलवे म्यूजियम कहाँ पर स्थित है ?
उतर.चाणक्यापुरी (नई दिल्ली)
31.भारत का पहला कम्पयुट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ ?
उतर.नई दिल्ली
32.जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई ?
उतर.1991 में
33.भारत के किन राज्यों में रेलवे सुविधा नही है ?
उतर.मेघालय और सिक्किम
34.रेल बजट पेश करने वाला पहला भारतीय ?
उतर.जोन मथाई
35 .भारत का सबसे लबां रेलवे ब्रिज कौन सा है ?
उतर.वल्लरपडम (केरला)
36.भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है ?
उतर.लाईफ लाईन आफ द नेशन
37.रेल कोच फैक्टरी आर. एस. एफ. कहां पर स्थित है ?
उतर.कपूरथला
38.रेल व्हील फैक्टरी कहां पर स्थित है ?
उतर.यालाहकां (बैंगलुरू)
39.डिजल लोकोमोटिव मोडरनीजेशन वर्कस कहां पर स्थित है ?
उतर.पटियाला (पजांब)
40.इंटिगर्ल कोच फैक्टरीआई. सी. एफ. कहां पर स्थित है ?
उतर.चेन्नई
41.पी. एन. आर. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.पैसेजंर नेम रिकार्ड
42.आई. आर. सी. टी. सी. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.इंडियन रेलवे केटरिंग एडं टूरिज्म कारपोरेशन
43.टी. टी. ई. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.ट्रैवलिगं टिकट एग्जेमिनर
44.आई. आर. एस. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.इंडियन रेलवे स्टैंडर्ड
45.टी. एम. एस. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम
46.आर. पी. एफ. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
47.पी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.पैसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम
48.आर. आर. बी. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
49.आर. आर. एफ. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.रेलवे रिर्जवेशन फोर्म
50.आई. वी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है ?
उतर.इंटरेक्टिव वायस रिस्पोंस सिस्टम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें