राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रशन
1. राजस्थान के गांव को स्वावलंबी बनाने का प्रभावी माध्यम क्या है
उत्तर. ग्रामीणमुखी योजनाओं का निर्माण
2. राजस्थान की प्रमुख विद्युत परियोजना कौन सी है.
उत्तर. चंबल परियोजना
3. राजस्थान में दलित वर्गों के उत्थान के लिए क्या आवश्यक है.
उत्तर. विद्यमान विद्यानों का प्रभावी प्रवर्तन
4. अपना गांव अपना काम योजना कब प्रारंभ की गई..
उत्तर. 1 जनवरी 1991 को
5. कला धरोहर का संरक्षण तथा राज्य के कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए किस कला केंद्र का उद्घाटन जयपुर में अप्रैल 1993 में किया गया.
उत्तर. सांस्कृतिक कला केंद्र
7. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले कौन से है.
उत्तर. जैसलमेर बाड़मेर
8. राजस्थान का ऐसा विश्वविद्यालय कौन सा है जिसके अधीन नगर की सीमाओं के बाहर कोई महाविद्यालय नहीं है.
उत्तर. कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
8. राजस्थान में खेल जगत कसरत से सामान क्या है जिसे 1993-94 में देने की शुरुआत की गई थी.
उत्तर. राजस्थान खेल रत्न अवॉर्ड
9. पन्नाधाय एवं दुर्गादास के जीवन में कौन से विशेष प्रेरणा मिलती है.
उत्तर. देश के लिए बलिदान की
10. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की सेना को पराजित करने वाला कौन था.
उत्तर. आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह.
11.संजीवनी योजना किस सहकारी संस्था द्वारा शुरू की गई.
उत्तर. राजफैड
12. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है.
उत्तर. पारिस्थितिक सिथरता को बनाए रखना
13. राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण क्या है.
उत्तर. अनियमित ,अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
14. राजस्थान के प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम क्या है.
उत्तर. केंद्रीय सहकारी बैंक
15. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र कौन-सा है .
उत्तर. अरावली के दोनों तरफ के भाग
16. राजस्थान के उस वार्षिक मेले का क्या नाम है जो ऊंट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है.
उत्तर. पुष्कर मेला
17. राज्य में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब शुरू की है .
उत्तर. ऊर्जा ( शक्ति )
18. राजस्थानी भाषा का उत्पत्ति काल कौन सी शताब्दी में है .
उत्तर. 11 वीं शताब्दी
19. मई सन 1994 में संपन्न यमुना नदी जल बंटवारे के समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाला जल की मात्रा कितने घन मीटर है.
उत्तर. 111.9 करोड़ घनमीटर
20. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम कौन सा है.
उत्तर. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
21. वह कौन से लोग देवता हैं जिनकी आरधना इसलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुर्जरों की गायों को मेटो से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहुति दी है.
उत्तर. तेजाजी
22. नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से संबंध रखते है.
उत्तर. भंवाई
23. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम किस जिले से संबंधित है.
उत्तर. कोटा , बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर
24. राजस्थान में विस्तृत रूप से कौन सा अज्वलित खनिज ईंधन है.
उत्तर. अभ्रक
25. सौर ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र से संबंधित जिले कौन से है.
उत्तर. जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
26. राजस्थान में भूरी क्रांति का संबंध किससे है.
उत्तर. ऊन उत्पादन से
27. सांगवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले कौन से हैं.
उत्तर. बांसवाड़ा एवं उदयपुर
28. राजस्थान का रुणेजा मेला संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार योगदान देता है.
उत्तर.सत्य बोलने के लिए शिक्षण द्वारा
29. पशु पक्षियों को महत्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम क्या है.
उत्तर. अलवर शैली
30. पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को कितने क्षेत्र में बांटा गया है .
उत्तर. 10 क्षेत्र
31. जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत ग्रह का अस्तित्व होगा वह स्थान कौन से हैं.
उत्तर. कापुर्डी ,जलीय एवं बरसिंगसर
32. जयपुर जिले में मानपुरा माचेड़ी को विकसित किस रूप में किया गया है.
उत्तर. लेदर (चमड़ा ) काम्पलेक्स के रूप में
33. राजस्थान में बारम्बार होने वाले सूखे अकाल का प्रमुख कारण क्या है.
उत्तर. अनियमित वर्षा
34. दूध उत्पादन हेतु गाय प्रसिद्ध नस्ले कौन सी है.
उत्तर. थारपारकर एवं राठी
35. राजस्थान में जीवन धारा योजना मैं किसका संबंध है.
उत्तर. सिंचाई कुओ का निर्माण
36. हडौली पठार की मिट्टी कौन सी है.
उत्तर. मध्यम काली
37. राजस्थान में मावट किसे से संबंधित है.
उत्तर. पश्चिम विक्षोभों से
38. राजस्थानी साहित्य में पावड़ा क्या है
उत्तर. वीरों के विशेष कार्यों का वर्णन करती रचनाएं
39. राजस्थानी चित्रकला का उद्गम किस शैली से माना जाता है.
उत्तर. मुगलिया शैली
40. किस जनजाति के लोगों में वैवाहिक भेट को ढापा कहा जाता है.
उत्तर. गरसिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें