राजस्थान के वन एवं वन्य जीव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
1.चौसिंघा की सर्वाधिक संख्या वाला अभ्यारण कहां है.
उत्तर. सीतामाता
2. सांगवान के वनों का एकमात्र कारण कौन सा है.
उत्तर. सीतामाता
3. राजस्थान में अभयारण्यों की संख्या कितनी है.
उत्तर. 25
4. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या कितनी है.
उत्तर. 2
5.राजस्थान का वह जिला कौन सा है जहां देश का पहला वानस्पतिक उद्यान स्थापित किया गया है.
उत्तर. जोधपुर (माफिया माचिया सफारी पार्क)
6. भारत में वन क्षेत्र में राज्य का अंश कितने प्रतिशत है .
उत्तर. 4.24%
7. राजस्थान राज्य का कुल वन क्षेत्र कितना है.
उत्तर. 32,639
8. राजस्थान में ऊंट की सर्वोत्तम नस्ल कौनसी है.
उत्तर.नाचना
9. राजस्थान में सर्वाधिक बड़ा अभ्यारण कौन सा है.
उत्तर. राष्ट्रीय मरू उद्यान
10.राजस्थान में पक्षियों की संख्या की दृष्टि में सबसे बड़ा अभ्यारण कौन सा है.
उत्तर. केवला देव पक्षी विहार
11. राजस्थान में वन मंडल कितने हैं.
उत्तर. 12
12. उड़न गिलहरी ओ के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण कौन सा है.
उत्तर. सीतामाता
13.राजस्थान में वन संरक्षण से संबंधित मेला कौन सा है.
उत्तर. खेजड़ली मेला
14. वन संरक्षण से संबंधित मुख्य पुरस्कार कौन सा है.
उत्तर.अमृता देवी पुरस्कार
15. राजस्थान में सबसे बड़ा (क्षेत्रफल में) आखेट निषिद्व क्षेत्र कौन सा है.
उत्तर. संवत्सर कोटसर
16.राजस्थान राज्य के राज्य पक्षी का क्या नाम है.
उत्तर. गोडावन
17. राजस्थानी सबसे छोटा अभ्यारण कहां है.
उत्तर. तालछापर
18. पानी में रहने वाले पक्षियों के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है.
उत्तर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
19. राजस्थान में सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है.
उत्तर.चुरू
20. राजस्थान में टाइगर प्रोजेक्ट कितने हैं.
उत्तर .2
21. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है.
उत्तर. उदयपुर
22. जंगली मुर्गों के लिए प्रसिद्ध अभ्यारण कौन सा है.
उत्तर. माउंट आबू अभयारण्य
23.राजस्थान में सबसे छोटा आखेट निषिद्व क्षेत्र कौन सा है.
उत्तर. सेंथल सागर (दौसा)
24. राजस्थान में जंतुआलयों की संख्या कितनी है.
उत्तर. 5
25. राजस्थान वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब हुई थी.
उत्तर. 1955
26. राजस्थान का वह जिला कौन सा है जहां उत्तर भारत का प्रथम संविधान स्थापित किया गया है.
उत्तर. कोटा
27.राजस्थान का पहला राष्ट्रीय उद्यान कहां है .
उत्तर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें