ALP ,RRB Important Questions BIO/SCIENCE (Sure shot Questions)
RBCs का जीवन काल : → 120 दिनRH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनरआर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त सेजराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदयरक्त एक विलयन है : → क्षारीयरक्त का pH मान होता है : → 7.4रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनीरक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरारुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिनवॄक्क का भार होता है : → 150 ग्रामशरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमलशरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वाराशरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वालीसबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क मेंसबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइटसबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइटसबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृतसबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथिसबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियरसबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियाससर्वग्राही रक्त समूह है : → ABसर्वदाता रक्त समूह है : → Oसर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत मेंह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वालीह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें