GK in Hindi Questions Answers

1. हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया –
→ 14 सितम्बर, 1949
2. विश्व विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है –
→ 18 अप्रैल
3. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है –
→ कांस्य काल
4. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था –
→ दादाभाई नौरोजी
5. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है –
→ विएना
6. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था –
→ 1674 ईसवी में
7. रिंहद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है –
→ उत्तर प्रदेश और बिहार
8. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है –
→ इंदिरा गाँधी नहर
9. मानव.रूधिर का PH क्या है –
→ 7.4
10. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे क्या कहते है –
→सुलभ मुद्रा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शारीरिक शिक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

200 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह