General Knowledge Question Answer in hindi

1. ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ? -- मुमताज महल

2. R.O.M. मे R का पूरा नाम है? -- रीड

3. श्रावण (सावन) के महीने का प्रमुख त्यौहार कौन सा होता है ? -- रक्षाबंधन

4. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी? -- मिथाइल आइसोसायनेट

5. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं -- कार्बन डाइऑक्साइड

6. यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे? -- उपराष्ट्रपति

7. सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप किस देश ने जीता हैं ? -- आस्ट्रेलिया

8. मुगल वंश की स्थापना किसने की? -- बाबर

9. नेल्सन मंडेला का संबंध किस देश से हैं ? -- दक्षिण अफ्रीका

10. वेदों की ओर चलो किनका कथन था? -- दयानन्द सरस्वती

11. भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत की माँ का नाम क्या था? -- गोविंदी बाई

12. गोविन्द बल्लभ पंत के पिता का नाम क्या था? -- मनोरथ पंत

13. उत्तर प्रदेश के दूसरे मुख़्यमंत्री कौन थे? -- डा सम्पूर्णानन्द

14. डॉ. सम्पूर्णानन्द का जन्म उत्तरप्रदेश के किस स्थान पर हुआ था? -- वाराणसी

15. डॉ. सम्पूर्णानन्द किस राजनैतिक दल से थे? -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

16. न्यूट्रान की खोज किसने की? -- जेम्स चैडविक

17. किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है? -- लता मंगेशकर

18. भारत का पहला बोलने चलचित्र कौनसा था ? -- आलम आरा

19. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है -- परम

20. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है -- सहारा

21. भारत के राष्ट्रिय प्रतीक सत्यमेव जयते में कितने मुँख हैं ? -- 4

22. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ? -- हमिंग बर्ड

23. महलों का शहर किसे कहा जाता है ? -- कोलकाता

24. फेसबुक की स्थापना हुई थी ? -- 2004

25. कोशिका का इंजन किसे कहते है ? -- माइटोकानड्रीया

26. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्टब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है? -- दक्षिण अंडमान

27. इंदिरा पॉइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है ? -- 876 किमी

28. कौनसा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की सात बहनो का भाग नहीं है? -- सिक्किम और पश्चिम बंगाल

29. फिल्म एक्टर अनुपम खेर का पूरा नाम क्या है? -- अनुपम पुष्करनाथ खेर

30. 1984 -1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? -- राजीव गांधी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शारीरिक शिक्षा के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

200 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह