भारत में बहुउद्देशीय परियोजनाएँ - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. पेरियार जल-विद्युत् परियोजना किस राज्य में है? [ITI] (A) कर्नाटक (B) केरल (C) तमिलनाडु (D) आन्ध्र प्रदेश ( Ans : B) 2. नाथपा झाकरी परियोजना किस राज्य में स्थित है? [ITI] (A) जम्मू कश्मीर (B) हिमाचल प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) उत्तराखंड ( Ans : B) 3. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है? [UPPCS] (A) सतलज (B) झेलम (C) व्यास (D) चिनाब ( Ans : D) 4. नाथपा झाकरी परियोजना किस नदी पर निर्मित है? [SSC] (A) सतलज (B) रावी (C) व्यास answer a Read : 5. महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना स्थित है– [B.Ed.] (A) जोग प्रपात पर (B) पायकारा प्रपात पर (C) शिवसमुद्रम प्रपात पर (D) गोकक प्रपात पर ( Ans : A) 6. काकरापार परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है? [RRB] (A) ताप्ती (B) नर्मदा (C) तुंगभद्रा (D) कृष्णा ( Ans : A) 7. हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है? [RRB] (A) घाटप्रभा (B) सतलज (C) रावी (D) बेतवा ( Ans : A) 8. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है? [SSC] (A) कृष्णा (B) गोदावरी (C) कावेरी (D) ताप्ती ( Ans : A) 9. पराम्बिकुलम-अलियार ...